राहुल गांधी हार के डर से नही आ रहे हिमाचल, कांग्रेस नेता रिट्रीट के लिए आते हैं हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार चरम पर पहुँच चुका है. प्रदेश की ठंडी फिज़ाओ में सियासत पूरी तरह गरमाई हुए है. क्योंकि टक्कर भाजपा एवम कांग्रेस के बीच है इसलिए दोनों ही मुख्य दलों के नेता भी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं. शिमला में आज भाजपा की तरफ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला कांग्रेस पार्टी को कोसते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश भर में जो हालत छिपी नही है. राहुल गांधी हिमाचल में प्रचार के लिए नही आ रहे हैं उनको हार का डर है या फ़िर हिमाचल को वह तबज्जो नही देते है. आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण के कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सबका साथ सबका विकास के विचार को लेकर आगे बढ़ रही है. केंद्र एवम प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार अपने काम के दम पर रिवाज़ बदलेगी व फिर से भाजपा सता में आयेगी. बीजेपी महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र लेकर आई हैं यह देश में पहली बार हुआ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष Made in यात्रा पर आ रहे हैं.
खड़गे का पहला चुनाव प्रचार है , इसलिए जनता ही बोलेगी