हिमाचल में आज से नहीं चलेंगी निजी बसें

हिमाचल में आज से नहीं चलेंगी निजी बसें

शिमला, 13 जून। हिमाचल प्रदेश में कल से निजी बसें सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कल से सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू करने के फैसले के बावजूद राज्य के निजी बस आप्रेटरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। ये निर्णय हिमाचल प्रदेश निजी बस आप्रेटरा संघ की आज सायं वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न बैठक में लिया गया। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के निजी बस आप्रेटरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक निजी बस आप्रेटर संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से अपनी मांगों को लेकर मिलने का निर्णय लिया है। संघ की ओर से एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के सामने निजी बस आप्रेटरों की मांगों को फिर से विस्तृत तौर पर रखा जाएगा और तब तक राज्य में निजी बसें नहीं चलेंगी।

निजी बस आप्रेटर संघ की कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में कहा गया कि बार-बार के आश्वासनों के बावजूद सरकार ने उनकी एक भी मांग को नहीं माना है जबकि कोरोना महामरी के कारण ट्रांसपोर्ट सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकार एक ओर परिवहन निगम को तो लगातार अनुदान की बैसाखियों का सहारा दे रही है लेकिन भूखमरी की कगार पर पहुंच गए निजी बस आप्रेटरों की हालत पर कतई तरस नहीं खा रही है। निजी बस आप्रेटर संघ ने उम्मीद जताई है कि संघ को राज्य के तमाम निजी बस आप्रेटरों का इस हड़ताल में सहयोग मिलेगा।