चंबा-भरमौर सड़क पर निजी बस दुर्घटना में 30 घायल
शिमला, 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजेरा के समीप आज एक निजी बस के सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 30 यात्री घायल हो गए। घायलों में बस परिचालक भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये निजी बस बटोट से चंबा आ रही थी और रजेरा के पास सड़क से नीचे जा गिरी। बस में 35 यात्री सवार थे। दुर्घटना स्थल के साथ ही एक घर भी था। यदि ये बस वहां पर गिरी होती तो काफी जानी नुकसान हो सकता था। दुर्घटनाग्रस्त बस में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।