हेरोइन की खेप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब निवासी युवक
December 13, 2021 मंडी
पुलिस थाना हटली के तहत जिला पुलिस की एक टीम ने हेरोइन की खेप सहित पंजाब निवासी युवक को हिरासत में लिया है। बता दें कि सरकाघाट के भांबला चौक पर टीम ने नाका लगा रखा था। इस दौरान सोनू जैन निवासी जैन हाउस नंबर 465 गेट बाबा विश्वकर्मा रोड नंबर चार सरदार नगर मोगा, पंजाब जोकि घुमारवीं रोड की तरफ से पैदल आ रहा था पुलिस को सामने पाकर घबरा गया। इस दौरान युवक ने कोई वस्तु सड़क से नीचे फेंक दी।
शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे धर दबोचा। इस दौरान फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई तो 3.62 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज शांडिल्य ने पुष्टि की है।