जनता मांग रही हिसाब, कांग्रेस कर रही नौटंकी : बिंदल

जनता मांग रही हिसाब, कांग्रेस कर रही नौटंकी : बिंदल
जेपी नड्डा को लोकप्रियता से घबराए कांग्रेस नेता
शिमला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता जो हिमाचल में चुनावाी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं, उनसे पूछा कि डेढ़ साल पहले हिमाचल प्रदेश की जनता को जो झूठी गारंटियां परोसी थी, उनका हिसाब हिमाचल की जनता मांग रही है और यह नेता दोबारा से और बड़ी-बड़ी नौटंकियां करके जा रहे हैं। प्रदेश की जनता अब इनके झूठ के पुलिंदे पर विश्वास करने वाली नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे है कि मेरा खजाना खाली है और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अरबों-खरबों रूपये की घोषणाएं करके जा रहे हैं। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जनता से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए जिन्होनें प्रदेश के मतदाता के साथ धोखा किया, छल किया, कपट किया एक बार नहीं लगातार कर रहे हैं।डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल का विकास जो विगत भाजपा सरकार में हो रहा था उस विकास कार्य को वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ताला लगाकर जनता का नुकसान किया। मोदी जी द्वारा दी गई गरीब कल्याण की योजनाएं, सड़कों के निर्माण की योजनाएं, पेयजल निर्माण की योजनाओं को भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में समाप्त कर दिया जिसका हिसाब 1 जून को जनता मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर हिमाचल प्रदेश में कमल खिलाएगी और भाजपा चारों लोकसभा सीटें भारी बहुमत से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की लोकप्रियता से कांग्रेस के नेता पूरी तरह घबराए हुए है। यही कारण है कि वह ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं जिससे वह स्वयं का मनोबल बढ़ा सके पर यहसंभव नहीं है। आज कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा द्वारा दिया गया बयान हास्यास्पद है। अगर इन नेताओं को दो शब्दों में बताया जाए तो यह कांग्रेस के बुझते हुए दीपक है। यह नेता ” बुझता दीपक” है।