बनी खेत में होटल मैनेजर की मौत पर जनता उग्र

पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
लोगों ने किया चक्का जाम पुलिस प्रमुख पहुंचे घटनास्थल पर
चंबा/ बीती रात जहां पूरा देश नव वर्ष मनाने में जुटा था वही चंबा जिला के बनीखेत में नव वर्ष के पहले ही रोज एक ऐसी दुर्घटना हो गई जिसने वहां के लोगों के नव वर्ष का मजा तो किरकिरा किया ही साथ में लोगों को सदमे में ला दिया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रात के 2 बजे एक निजी होटल के मैनेजर की मृत्यु होने से सनसनी फैल गई तथा इसमें होटल मैनेजर की मौत की खबर सामने आई परिवार जनों के अनुसार इसमें पुलिस वालों के संलिप्प्त होने का बात
 बताई  जा रही है। लोगों के अनुसार रात के 2 बजे पुलिस वाले होटल में पहुंचे मैनेजर तथा एक बार व्यक्ति के साथ मारपीट की जिससे की मैनेजर की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया तथा गुस्साए लोगों ने बनीखेत बाजार में चक्का जाम कर दिया और पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए उनके साथ डीएसपी डलहौजी तथा थाना प्रभारी डलहौजी भी मौजूद रहे। भारी भीड़ का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की संलिप्तता देखी जा रही है क्योंकि रात को 2 बजे वह किस मकसद से गए इसी को लेकर उन्होंने पुलिस प्रमुख से मांग रखी की तुरंत प्रभाव से आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए तथा उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नूरपुर से फॉरेसिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा जिस ने बारीकी से अपनी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही एसपी चंबा अभिषेक यादव ने लोगों की दोनों मांगों को मानते हुए कहा है कि पुलिस के दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा उन पर सख्त से सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है इस पर लोगों ने कहा कि जब तक वह स्वयं उन आरोपियों को नहीं देख लेते तथा जब तक उनके पास एफ आई आर की कॉपी नहीं पहुंच जाती तब तक वह धरना नहीं उठाएंगे इस पर एसपी ने परिवार के कुछ लोगों को वीडियो कॉल के माध्यम से हिरासत में लिए गए आरोपियों को  दिखाया मगर लोगों की मांग है कि जब तक एफ आई आर  की कॉपी उन्हें नहीं मिल जाती वह धरना नहीं हटाएंगे। एसपी चंबा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि चाहे वह पुलिस के लोग हो या कोई भी अन्य उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई के अलावा  उन पर  विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक धरना तथा चक्का जाम जारी था तथा मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी करें लगी हुई हैं इसके अलावा नव वर्ष मनाने डलहौजी आए पर्यटक भी इस चक्का जाम में फस गए हैं। मृतक गांव बगढार का रहने वाला था जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।