नेशनल हाईवे-707 पर निजी बस के शीशे हुए चकनाचूर, 4 सवारियां जख्मी
MAR 7, 2022 पांवटा
राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पांवटा-शिलाई गुमा का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसे में मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सड़क का कार्य चार भागों में बांटा गया है। तो वही एक नंबर और दो नंबर पर काम कर रही कंपनियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल रविवार सांयकाल काम कर रही मशीनों की वजह से एक निजी बस को टक्कर लग गई, जिसमें 4 लोग घायल हुए है। तो वही नंबर दो कंपनी की वजह से एक पिकअप पलट गई।
जानकारी के अनुसार पांवटा से मशु चियोग जा रही निजी बस चौहान को सिरमौरी ताल के समीप बड़ी एलएनटी मशीन ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद घायलों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।
वही, दूसरा मामला बड़वास के समीप का है जहां पर एक पिकअप पलट गई और लगभग 1 घंटे तक नेशनल हाईवे-707 सड़क बंद रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनियां कार्य में लापरवाही बरत रही है। कार्य के दौरान कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं है, ऐसे में पहले भी कई बड़े हादसे पेश आ चुके हैं और लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
वही, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि लोगों की जान को बचाने के लिए कंपनियों पर नकेल कसी जाए अन्यथा क्षेत्र के लोगों को अपनी जान गवानी पड़ेगी और जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।