प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, तीन मिनट में किए गए दो ट्वीट..

हैकर्स का पता लगाने के लिए जांच में जुटे अधिकारी

December 12, 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार देर रात ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। इसके बाद उनके अकाउंट से तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट किए गए। ये ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। इसके बाद 3 बजकर 18 मिनट पर पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से सरकार हरकत में आ गई है। अधिकारी अब हैकर्स का पता लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सरकार ने इसकी जांच के लिए खास टीम लगा दी है जो कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाएगी। बता दे कि पहला ट्वीट 2.11 बजे किया गया, जिसे दो मिनट के भीतर डिलीट कर दिया गया। परंतु इसके डिलीट होते ही एक दूसरा ट्वीट 2.14 बजे किया गया। हालांकि दोनों में एक समान बात लिखी हुई थी। इस दोबारा किए गए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया।