कल शिमला पहुंचेंगे महामहिम
सिसिल के दो किलोमीटर का क्षेत्र अभेद्य किले में तब्दील
शिमला, 15 सितंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल से हिमाचल प्रदेश की चार दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष पर प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र और 18 सितम्बर को इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट अकादमी शिमला में वर्ष 2018-19 के प्रशिक्षु अधिकारियों के विदाई समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और विधानसभा परिसर में आंगतुकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रपति के विधानसभा में संबोधन को देखते हुए इस दौरान परिसर में आने वाले तमाम लोगों के लिए आर.टी.पी.सी.आर. निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके बिना किसी भी अतिथि अथवा अन्य व्यक्तियों को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सहित सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आर.टी.पी.सी.आर टेस्ट किया जा रहा है। मीडिया कर्मियों के लिए भी ये टेस्ट अनिवार्य होगा। विशेष सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और कैनेडी चौक से बालूगंज सड़क को कल 16 से 19 सितंबर तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
विधानसभा के विशेष सत्र में वर्तमान विधायकों के अलावा 93 पूर्व विधायक और 12 मौजूदा व पूर्व सांसद भी हिस्सा लेंगे।