कलर्स टीवी के मंच पर हिमाचल पुलिस की दमदार प्रस्तुति, अगले राउंड में बनाई जगह
FEB 18, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश के हार्मनी ऑफ पाइन पुलिस बैंड के जवानों ने हुनरबाज शो में दमदार प्रस्तुति देकर अगले राउंड में जगह बना ली है। प्रदेश की पुलिस टीम ने टॉप-14 में जगह बनाकर सबका दिल एक बार फिर जीत लिया है। वहीं, अगले राउंड में जगह बनाने का टीवी पर प्रोमो लॉन्च भी हो गया, जल्द ही अब यह टीवी शो हुनरबाज में दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि हिमाचल पुलिस के इस बैंड ने टॉप-14 में स्थान बनाने के बाद देश भर में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इससे पहले पुलिस की टीम ने स्टूडियो ऑडिशन राउंड क्लियर कर सभी देशवासियों का दिल भी जीता था जिसमें 100% अंक लेकर सिलेक्शन हुई और स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अब देखना यह होगा कि प्रदेश पुलिस का यह बैंड टॉप 14 में क्या धमाल मचाता है।