हिमाचल में कोविड मामलों की पॉजिटिविटी दर कम होकर 3.5 प्रतिशत हुई
शिमला, 15 जून। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14 जून तक 198876 तक पहुंच गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की दूसरी लहर लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि फरवरी के बाद कोविड मामलों की पॉजिटिविटी दर में अचानक वृद्वि होने के कारण पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत से बढ़कर दूसरी लहर आने के बाद अब तक मई, 2021 में पॉजिटिव मामलों की संख्या 91043 तक पहुंच गई और पॉजिटिविटी दर अधिकतम 22.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
प्रवक्ता ने कहा कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर के दौरन कोविड महामारी के मामलों में लगभग 5 गुणा से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। पहली लहर के दौरान एक माह में अधिकतम 320 लोगों की मृत्यु हुई थी, जो दूसरी लहर के दौरान 5 गुणा अधिक थी। राज्य में मई में कोविड-19 से 1643 लोगों की मृत्यु हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों मे कमी आई है लेकिन अभी भी हम सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रतिबंधों में छूट के उपरांत वायरस पुनः फैल सकता है और पॉजिटिविटी दर व कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है।