शिमला विस क्षेत्र के मतदान कर्मी 21 बसों के माध्यम से होंगे रवा

शिमला विस क्षेत्र के मतदान कर्मी 21 बसों के माध्यम से होंगे रवाना 
शिमला, 27 मई सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) भानु गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र से मतदान कर्मी 21 बसों के माध्यम से अन्य विधानसभा क्षेत्रों  के लिए रवाना होंगे।उन्होंने कहा कि यह कर्मी 60 -चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए 4, 61-ठियोग के लिए 4, 65-जुब्बल कोटखाई के लिए 4 , 66-रामपुर के लिए 5 तथा 67- रोहड़ू  के लिए 4 बसों से आवागमन सुनिश्चित करेंगे।  भानु गुप्ता ने कहा कि  यह बसें 28 मई, 2024 को प्रातः10 बजे आईएसबीटी टूटीकंडी शिमला से चलेंगी।