न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

December 22, 2021 मनाली
न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल पूरी तरह से तैयार है। इस बार भारी संख्या में सैलानियों के मनाली में आने की संभावना है, ऐसे में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए एक चुनौती होगी। हालांकि अभी से ही मनाली में सैलानियों का आना शुरू हो गया है। जिसके चलते पुलिस ने अभी से ही टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी है। ऐसे में बाहर से आने वाले सैलानियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं रात्रि गश्त और नाकाबंदी के लिए भी पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। उधर, डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पुलिस की विशेष चार रिजर्व टीमें मनाली पहुंच गई है तथा वह मनाली और साथ लगते क्षेत्रों में यातायात और कानून व्यवस्था सुचारु रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी।