बर्फबारी के बीच फंसी 400 गाड़ियों को पुलिस ने निकाला सुरक्षित

बर्फबारी के बीच फंसी 400 गाड़ियों को पुलिस ने निकाला सुरक्षित

January 6, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। तो वही बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों के सैलानी पहाड़ों का रुख करते हैं। परंतु कई बार भारी बर्फबारी के बीच यह सैलानी इस कदर फंस जाते हैं कि निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं सैलानियों की मदद के लिए प्रदेश पुलिस भी हमेशा तत्पर रहती है। बता दें कि अब राजधानी शिमला में सैकड़ों गाड़ियां बर्फबारी के बीच फंस गई जिन्हें पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला। 400 के करीब गाड़ियां शिमला के कुफरी व चीनीबंगला क्षेत्र में बर्फबारी के बीच फंसी हुई थी।
पुलिस को जैसे ही पर्यटकों की गाड़ियां फंसने की सूचना मिली तो टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों को सुरक्षित बर्फबारी से निकाला गया। इतना ही नहीं चौपाल के खिड़की में भी 10 लोग बर्फ में फंस गए थे जिन्हे पुलिस ने रेस्क्यू किया।