पुलिस ने गाड़ी से बरामद किया 16.86 ग्राम चिट्टा
November 16, 2021 शिमला
जिले में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। ताजा मामला जिला के रामपुर पुलिस थाना का है जहां पुलिस ने एक गाड़ी से 16.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी ब्रजेश कुमार
के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान हरियाणा नंबर की एक कार (HR26AR-3715) को जांच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब वाहन सवार से पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 16.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी चंद्रशेखर कायत ने खबर की पुष्टि की है।