पुलिस ने घर में छापेमारी कर बरामद की 18 प्रतिबंधित नशीली दवाएं
January 17, 2022 पांवटा
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पांवटा पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पांवटा पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर युवक के कमरे से प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है। आरोपी की पहचान शहजाद पुत्र अब्दुल निवासी अमरकोट पांवटा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक घर में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को युवक के कमरे से 18 पैकेट प्रतिबंधित नशीली दवाओं के बरामद हुए। जब पुलिस ने युवक से दवाओं के बारे में पूछताछ की तो युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने दवाओं को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।