पुलिस ने दबिश देकर चिकन कार्नर से पकड़ी देसी शराब

पुलिस ने दबिश देकर चिकन कार्नर से पकड़ी देसी शराब

January 27, 2022  मंडी
जिला मंडी में अब तक जहरीली शराब का सेवन करने से हुई आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद से पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दे कि पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है तथा शराब माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने चिकन कॉर्नर में दबिश देकर वहां अवैध रूप से रखी शराब की बोतलें बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में नूरपुर पुलिस ने नागनी में नाकाबंदी कर वाहनों की जाँच कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि जौंटा में एक चिकन कॉर्नर की दुकान में अवैध तरीके से शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो 10 बोतल देसी शराब संतरा बरामद हुई। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।