रिज और माल रोड पर बिना मास्क घूम रहे पर्यटकों के पुलिस ने काटे चालान
December 15, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक यहां घूमने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी पर्यटकों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कोविड-19 के बाद अब ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है। रिज और माल रोड पर पर्यटकों का हुजूम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस बाहर से आ रहे पर्यटकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी कुछ पर्यटक तो बिना मास्क घूमते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद पुलिस टीम ने बिना मास्क घूम रहे लगभग 24 से अधिक लोगों के मौके पर चालान किए और उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा। उधर, डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि बिना मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।