पुलिस ने गश्त के दौरान चरस सहित दबोचा युवक

पुलिस ने गश्त के दौरान चरस सहित दबोचा युवक

APR 15, 2022 शिमला
पुलिस थाना रामपुर के तहत एक युवक चरस की खेप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद हुई है। युवक की पहचान संजय कुमार निवासी लाबरंग तहसील पूह जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी जसवंत की अगुवाई में पुलिस टीम ने खनेरी में गश्त के दौरान संजय कुमार को जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद हुई।