पुलिस ने नशे की खेप के साथ पकड़े दो युवक, पूछताछ जारी

पुलिस ने नशे की खेप के साथ पकड़े दो युवक, पूछताछ जारी

MAR 25, 2022 कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ अपना अभियान छेड़े हुए हैं। हालांकि इस अभियान में जहां पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है तो वहीं, नशा तस्कर नशे की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी टीका बणी योल और तरुण कुमार निवासी थाथरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने ठेहल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने दो युवकों को सुनसान सड़क पर अकेले देखा। पुलिस ने इन दोनों युवकों से जब पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। युवकों कों घबराता देख पुलिस को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 362 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।