मोटरसाइकिल सवार युवक से पुलिस ने पकडे नशीले कैप्सूल

मोटरसाइकिल सवार युवक से पुलिस ने पकडे नशीले कैप्सूल

December 28, 2021  पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नगर पांवटा साहिब रोड पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव हरिपुर टोहाना पांवटा साहिब के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर यमुना नगर पांवटा साहिब रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान यमुनानगर की तरफ से आ रहे एक मोटर साईकिल सवार युवक को जाँच के लिए रुकवाया। जब मोटर साईकिल की तलाशी ली गई तो एक लिफाफे से 195 ANTI SPASMODIC के कैप्सूल बरामद हुए। डीएसपी बीर बहादुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।