गाड़ी में बैठे 3 युवकों से पुलिस ने पकड़ी चरस व हेरोइन
January 17, 2022 मंडी
जिला मंडी के करसोग में पुलिस ने 3 युवकों से चरस व हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने प्यारेलाल, टंकेशवर व हितेश के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी जाँच शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सनारली में गश्त पर थी। इस दौरान वाशिंग स्टेशन के समीप एक गाड़ी (एचपी 30-0675) खड़ी थी जिसमें तीन युवक बैठे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए। लिहाजा शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो मौके से 24.60 ग्राम चरस व 1.98 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी में बैठे तीन युवकों से पुलिस ने चरस और हेरोइन पकड़ी है। बताया कि आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आए थे पुलिस इसकी हर पहलू से जांच पड़ताल करेगी।