पुलिस ने चरस की खेप सहित धरा व्यक्ति, गश्त के दौरान मिली सफलता
December 10, 2021 बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस टीम ने चरस की एक और बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी नयनादेवी की टीम ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान कोहनी मोड़ के समीप रेन शैल्टर के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा था जो कि पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और उक्त व्यक्ति ने पैंट की जेब से कोई पुड़िया निकाली और झाड़ियों की ओर फेंक दी। पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे मौके से पकड़ लिया तथा फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई। इस दौरान पुड़िया के अंदर से 138 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि अनिल कुमार (40) निवासी बेलदोर जिला खगड़िया बिहार के कब्जे से चरस बरामद हुई है। बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।