वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
MAR 1, 2022 शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय चरणजीत सिंह निवासी रोहतक और 19 वर्षीय अक्षित निवासी चौपाल के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से 110 लीटर डीजल भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिन से वाहनों से बैटरी और डीजल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने रोज नाकाबंदी कर आरोपियों की धरपकड़ तेज की। आखिरकार पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।