बाइक चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तीसरी आंख बनी मददगार
December 15, 2021 बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को 3 दिन के भीतर सुलझा दिया है। वहीं पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि इनमें से एक चोर पहले ही जिला सोलन के बद्दी में लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार पुलिस को 3 दिन पहले सूचना मिली की नैना देवी के समीप से एक बाइक चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आखिर 3 दिन बाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी के मामले को सुलझाने में सबसे बड़ा योगदान तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरे का रहा, जिसके तहत पुलिस इन तीनों आरोपियों के पास पहुंची। उधर, मामले की पुष्टि राजकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।