PM security breach: सुरक्षा चूक मामले में सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल बोले-

PM security breach: सुरक्षा चूक मामले में सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल बोले-

January 7, 2022

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसपर सुनवाई की गई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक ने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा किया है।
दलील देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मोदी की सुरक्षा में चूक एक दुर्लभ मामला है। कहा कि सड़क जाम होने के बाद काफिले को रोक दिया जाता और उसे वापस ले जाया जाता, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए अकेली पंजाब पुलिस जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए एसपीजी और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी जिम्मेदार है। तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह मामला सीमा पार आतंकवाद का मामला है इसलिए एनआईए अधिकारी जांच में सहायता कर सकते हैं। वहीं मामले में पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। हमने एक जांच समिति बनाई है।