चम्बा के लोगों की आशाओं के विपरीत रहा प्रधानमंत्री मोदी का दौरा
चंबा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चम्बा दौरा चम्बा के लोगों की आशाओं के बिलकुल विपरीत रहा । प्रधानमंत्री के चम्बा दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चम्बा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैयर ने कहा कि उनके चम्बा दौरे को लेकर जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को काफी उम्मीदें थी. उनको आशा थी की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चुराह घाटी को किलाड़ से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित चैहणी सुरंग को लेकर अपनी सैधांतिक स्वीकृति दे जाते लेकिन मोदी जी ने इसका कोई जिक्र ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के प्रयासों से पांगी भरमौर के अलावा प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों का जो विकास हुआ है भाजपा सरकार मे उसका अंश मात्र भी नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि चम्बा से शिमला की दूरी काफी है इसलिए सामान्य यातायात व पर्यटन के विकास के लिए रठियार से चुवाडी़ तक सुरंग बनाने के लिए काफी मांग उठती रही है लेकिन इस महत्वपूर्ण मांग से भलीभाँति परिचित होते हुए भी प्रधानमंत्री इस मांग को भी अनसुना कर गए। पीएम द्वारा 48 मेगावाट की चांजू 3 , व 30•5 मेगावाट की देवथल चांजू जल विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा पीएमजीएसवाय के तीसरे चरण का शिलान्यास किया गया लेकिन होली बजौली परियोजना का लोकार्पण किन कारणों से टाला गया इसको लेकर भी जनता सवाल पूछ रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रैली मंच से चम्बा के रूमाल, चम्बा थाल, चम्बा चप्पल का तो जिक्र किया लेकिन चम्बा के लोगों को रोज़गार देने से सम्बधित कोई बड़ी घोषणा नहीं की।
उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल प्रदेश मे चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इस रैली के आयोजन के प्रचार के अलावा पोस्टरों, होर्डिंग बोर्डों पर करोड़ों ख़र्च करने के अलावा वीआईपी मूवमेंट मे सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरूपयोग करने के अलावा चम्बा चौगान मे चम्बा जिला से संबंधित आशातीत भीड़ जुटाने मे स्थानीय भाजपा नेता विफल साबित हुए हैं.उन्होंने कहा कि बाहरी जिलों से एचआरटीसी की बसों मे भरकर लोगों को चम्बा पंहुचाया गया और चम्बा पंहुचने पर भी लोगों को रैली मंच तक पंहुचने मे उदयपुर, परेल, और मंगला जैसे स्थानों से पैदल ही रैली स्थल तक पंहुचना पडा़। वहीं उन्होंने कहा कि मंच से प्रधानमंत्री द्वारा चम्बा मैडिकल कालेज बनाने का जिक्र किया गया, लेकिन चम्बा मैडिकल को धरातल पर स्थापित करने का सारा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह जी को व यूपीए सरकार के तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ही जाता है जिसका श्रेय एनडीए सरकार बिलकुल ही नहीं ले सकती।