जीवन रक्षक दवाइयों के नाम पर सेहत से खिलवाड़, प्रदेश में कोरोना की दवा समेत…
February 10, 2022 सोलन
हिमाचल प्रदेश में बनाने वाली 9 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतर पाए। देशभर में जहां 27 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए तो वहीं प्रदेश की 9 दवाओं के सैंपल भी फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं उनमें कोरोना की दवा समेत बीपी, हार्ट, दर्द, एलर्जी व पेट की दवाइयां शामिल है। ऐसे में बीमारियों से ग्रसित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, ड्रग्स विभाग ने जहां इन दवाओं को बाजार से हटाने के निर्देश जारी किए हैं तो वहीं इन सभी उद्योगों को कारण बताओं का नोटिस भी जारी किया है। बता दें कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब , सोलन और संसारपुर टैरेस के 1-1 उद्योग के सैंपल फेल पाए गए, तो वही बीबीएन के 6 सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतर पाए।