नाहन में पौधारोपण महा अभियान 21 जुलाई को
शिमला, 19 जुलाई। सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा 21 जुलाई को रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले नाहन के विला राउंड में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 102 बीघा भूमि पर 75000 पौधे रोपित करने का लक्षय प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है, जिसके लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले 26500 पौधे रोपित किए जाएंगे जबकि अन्य 48000 से अधिकपौधे वन विभाग द्वारा रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई के दिन नाहन जेल प्रशासन 500 पौधे रोपित करेगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित वनविभाग के अधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्य, पर्यावरण सोसाइटी के सदस्य, रोटरी क्लब के सदस्य, महिला मंडल व एनएसएस-एनसीसी कैडेट्स भी जुड़ेंगे।