ऊना जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में रोपे जाएंगे फलदार पौधे

ऊना जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में रोपे जाएंगे फलदार पौधे

शिमला, 20 जुलाई। वन महोत्सव के अवसर पर जिला ऊना के 1364 आंगनबाड़ी केंद्रों में 6825 फलदार पौधे रोपे जाएंगे, जिसकी शुरूआत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कल थाना कलां से करेंगे। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला ऊना रेडक्रॉस सोसाइटी मिलकर ‘एक बूटा-बेटी के नाम’ योजना के तहत इस अभियान को बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के अतंर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में 5-5 फलदार पौधे रोपे जाएंगे। जिन केंद्रों में पौधारोपण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां पर पिछले 6 माह में पैदा हुई बेटियों के घरों पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंब में 248, गगरेट में 238, ऊना में 355, हरोली में 315 तथा बंगाणा में 208 आंगनबाड़ी केंद्र हैं तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण होगा।

डीसी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जहां मॉनसून के सीजन में पौधारोपण को गति प्रदान करना है, वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण होने से उनकी बेहतर देखभाल भी सुनिश्चित होगी।