पीयूष गोयल ने थपथपाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ
शिमला, 24 सितंबर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग, खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उनका हिमाचल से पुराना और गहरा रिश्ता है। उन्होंने हिमाचल में हो रहे विकास और खासकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में देश भर में पहले स्थान पर रहने के लिए भी मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाई। पीयूष गोयल आज हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे। वह दौरे के पहले दिन पार्टी के सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनका 32 साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका हिमाचल से पुराना नाता है क्योंकि उनकी दादी सोलन जिला के सुबाथू से हैं और वह एक बार सुबाथू जाना चाहेंगे।
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि उनका जन्म दिन सेवा भाव के रूप में और जरूरतमंदों की मदद करके मनाया जाए। इसलिए भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है। गायेल ने ये भी कहा कि उन्होंने सेवाभाव को ही अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी भी रह चुके हैं और हमेशा हिमाचल को लेकर चिंतित रहते हैं। पीयूष गोयल ने बाद में शिमला के टूटू में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को कोविड काल में संभाला है वह तारीफ के योग्य है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा का स्तंभ भी करार दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही समर्पण अभियान की जानकारी दी। पीयूष गोयल ने बाद में शिमला के खलीणी में भाजपा जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया।