जयराम जी के राज में मरीज ढोए जा रहे हैं खाट में
February 4, 2022 ऊना
खबर ऊना जिला के टिहरा गांव की है। गांव में आज भी मरीज को चारपाई यानी खाट पर ढोकर ले जाना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद खबर सुर्खियों में है। सड़क तो दिख रही है, मगर पैदल चलने लायक नही। बावजूद इसके डेढ़ किलोमीटर तक मरीज को चारपाई पर ले जाना पड़ रहा है। मामला कुछ इस प्रकार से था कि टिहरा गांव के पंकज की पत्नी जसविंदर कौर को डिलीवरी के बाद घर जाना था। हालांकि महिला को एंबुलेंस से घर छोड़ा गया मगर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे ही उतारना पड़ा।इसकी बड़ी वजह आगे गाड़ी जाने लायक सड़क नहीं थी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसे चारपाई पर लेटाकर जच्चा बच्चा सहित घर तक पहुंचाया। गांव की प्रधान सुनीता ने भी माना कि गांव के लिए सड़क की बड़ी समस्या है। मनरेगा के तहत गांव की इस सड़क का कार्य करवाया गया था, मगर सड़क वाहन चलने योग्य नहीं है। जल्दी सड़क को पक्का करवाए जाने को लेकर प्रयास किए जाएंगे।
बरहाल वह कहते हैं ना सारस को दावत पर बुलाया और थाली में खीर दे दी खाने को। बस यही हाल कुछ प्रदेश में सरकार का हो रहा है। सरकार सड़कों के दावे तो करती है मगर सड़के वाहन लाने ले जाने योग्य हैं या नहीं इस पर कोई दवा नहीं है। सड़क यानी वाहन की सुविधा युक्त जब सड़क वाहन चलाने योग्य नहीं होगी उससे अच्छा तो गांव की पगडंडीया हुआ करती थी जिन पर आदमी शॉर्टकट तरीके से शहर तक पहुंच जाते थे।