गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
December 20, 2021 चंबा
जिला चंबा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए किहार अस्पताल से मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। मामला उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल के तहत खुंडी मराल का है। यहां पिकअप (एचपी-73-8659) में सवार होकर 31 वर्षीय त्रिलोक पुत्र चतर सिंह निवासी गांव लंगेरा ग्राम पंचायत भांदल और 36 वर्षीय अयूब पुत्र नजीर मोहम्मद निवासी गांव जलाड़ी, डाकघर संघणी कही जा रहे थे। इसी दौरान तलाई के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा दोनों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया जबकि अयूब का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।