हिमाचल में घटेंगे पैट्रोल और डीजल के दाम
जयराम ठाकुर सरकार वैट कम करने पर कर रही है विचार
शिमला, 3 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में लोगों को जल्द ही पैट्रोल और डीजल के दामों में हल्की राहत मिल सकती है। राज्य की जयराम ठाकुर सरकार पैट्रोल और डीजल पर लगे वैट को कुछ कम करने पर विचार कर रही है। पैट्रोल और डीजल के दाम कम करने को लेकर सरकार पर जबरदस्त दबाव है क्योंकि जहां एक ओर राज्य में पैट्रोल और डीजल सौ का आंकड़ा पार कर चुके हैं वहीं प्रदेश में शीघ्र ही एक लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सरकार को डीजल और पैट्रोल के बढ़े दामों का इन चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार पैट्रोल और डीजल पर वैट कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार को समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव मिल रहे हैं। इन्हीं सुझावों पर सरकार गौर कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार भी पैट्रोल और डीजल की कीमतों में समय-समय पर राहत देने का काम कर रही है और केंद्र सरकार की ओर से भी डीजल और पैट्रोल के दाम कम हो सकते हैं।
जयराम ठाकुर ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर कहा कि उत्तराखंड में कोई राजनीतिक संकट नहीं है क्योंकि वहां भाजपा पूर्ण बहुमत में है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वहां छह महीने में कोई उपचुनाव नहीं करवाए गए क्योंकि वहां आम चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय रह गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उपचुनाव न करवाने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है।
प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। ऐसे में सरकार कोरोना बंदिशों में लगातार छूट दे रही है। खासकर सामाजिक समारोहों को लेकर सरकार ने अब काफी ढील दे दी है तथा अन्य गतिविधियों में भी तेजी लाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।