सभी पेंशनरों की पेंशन का भुगतान ‘स्पर्श’ के माध्यम से किया जाएगा

शिमला, 30 नवंबर
रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि निकट भविष्य में सभी पेंशनरों की पेंशन का भुगतान ‘स्पर्श’ के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सभी रक्षा पेंशनरों को एक कैंप का आयोजन रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय शिमला में 05 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा, जिसमें स्पर्श के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने बताया कि सभी रक्षा पेंशनर्स जो कि डीपीडीओ, शिमला अथवा अन्य किसी बैंक या स्पर्श के माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे है, वह सभी इस कैंप में भाग लेना सुनिश्चित करें।