छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
November 30, 2021 बिलासपुर
जिला बिलासपुर के पंजगाई में तैनात पटवारी को विजिलेंस की टीम ने छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि जुखाला निवासी दीप चंद पंजगाई में पटवारी के पद पर तैनात है। विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि उक्त पटवारी जमीन का इंतकाल करने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा है। लिहाज़ा, विभाग की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को घागस में 6000 रुपये की नकदी समेत मौके से हिरासत में ले लिया। उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग सरकारी तंत्र में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए हर समय तैयार है परन्तु यह तभी संभव है यदि लोग भी जागरूक हो और भ्रष्ट आधिकारियों को काबू करने में विभाग का सहयोग करें।