आईजीएमसी में मरीज ने लगाया फंदा, बाथरूम में लटका मिला शव
MAY 4, 2022 शिमला
शिमला के अस्पताल आईजीएमसी में एक मरीज ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि व्यक्ति ने फंदा लगाया है या कोई और कारण है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का ही बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय पुष्पराज पुत्र तेजराम निवासी मंडी के रूप में हुई है।
चिकित्सकों के अनुसार व्यक्ति मानसिक बीमारी से जूझ रहा था, जिसके चलते वह मनोचिकित्सक वार्ड में भर्ती था। मंगलवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्पराज को बाथरूम में फंदे पर लटका हुआ देखा और इसकी सूचना तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी। वहीं पुलिस को जब इस मामले की सूचना दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।