चंदा चमके और छोटा बच्चा जान के’ गाने पर खूब झूमे सरस्वती पैराडाइज़ के अभिभावक
स्कूल के वाइब्रेट विजन वार्षिक समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन
शिमला 31 -10-2023: राजधानी प्रतिष्ठित संस्थान सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल के दूसरे समूह (कक्षा दूसरी – तीसरी) के वार्षिक उत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ‘संगीता शर्मा’ प्रधानाचार्या मोनाल पब्लिक स्कूल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विशिष्ट अतिथियों में ऋतु शर्मा, बी. एन. शर्मा (निदेशक/प्रिंसिपल होली हेवेन पब्लिक स्कूल) एवं दीपेश डोगरा उपाध्यक्ष सोसायटी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आगाज चौथी और पाँचवी कक्षा की छात्राओं द्वारा शिव वंदना और कक्षा दूसरी अल्फा के छात्रों द्वारा राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा दूसरी ब्रावो के छात्रों ने मैश अप डांस -चंदा चमके, छोटा बच्चा जान के, इतनी सी हसीं’ और ‘स्कूल चले हम’गाने के द्वारा विद्यालय के महत्व को बताते हुए अपने नृत्य की छटा बिखेरी। तीसरी अल्फा के छात्रों ने तुझमे रब दिखता है’, आशियाना मेरा साथ तेरे है ना’और तीसरी ब्रावो ने मराठी नृत्य ‘पिंगा ग पोरी’ गाने पर शानदार नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके बाद कक्षा तीसरी ब्रावो के छात्रों द्वारा साहस, बुद्धि और भय से मुक्ति का संदेश देते हुए ‘हनुमान चालीसा’ पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अंततः प्रस्तुति हिमाचल दर्शन की रही जिसके अंतर्गत कक्षा दूसरी अल्फा के छात्रों द्वारा हिमाचली नाटी पर नृत्य करते हुए हिमाचल की संस्कृति को दर्शाया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनदीप राणा द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी गई।
सह पाठयक्रम गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता,हिंदी और अंग्रेजी कविता वाचन प्रतियोगिता, हिंदी और अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता, स्पेल बी और कहानी कथन प्रतियोगिता के लिए कक्षा दूसरी से प्रियल राजटा, अमायराचौहान, प्रियांशी, अरविक और गरिमा घनसैक, सानवी, वैन्कटेश, अवनिका, एलीना, तनव, देविका, रिहानशी, रक्षित, गौराँगी, कार्तिक कैलाँटा, वैष्नवी, पावनी, भाविका,हितांशी, एकांश सोम, अधरित, तनवी, नमित, अवयुक्त जस्टा, सात्विक, प्रियांशी, नायरा,वैदिक, भाविका, सुमईया और पावनी तथा कक्षा तीसरी से सानवी, देवांश,अंशिका, पूरव,हार्दिक, एंजेनया, पारुल, वेदांत, आव्या,मृदुल, रुद्र ,अनुरीती,आरव अथर्व,त्रिशान,ताश्विका, गारगी, नैतिक शर्मा और आदित्य को सम्मानित किया गया।अंत में मुख्य अतिथि संगीता शर्मा ने कहा कि शिक्षा से आनंद की अनुभूति होती है। सीखना महत्वपूर्ण है लेकिन आनंद के साथ, चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो| इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होना भी जरूरी है।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने अपना अमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और कार्यक्रम को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए छात्रों,शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों की सराहना की।
विद्यालय अध्यक्ष हिमांक मित्तल ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रशासन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है|