शिमला, 14 जुलाई। ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के स्थान चयन के लिए आई कमेटी ने पिपलू को साहसिक खेल के लिए हरी झंडी दे दी है। पिपलू मंदिर के समीप पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरने को उपयुक्त पाया है, जबकि लैंडिंग के लिए हथलौन को तय किया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधी खेल संस्थान मनाली के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, सीनियर पैरा ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर अनुजा अवस्थी सहित तकनीकी टीम के अन्य सदस्यों ने इस स्थान को पैरा ग्लाइडिंग के लिए सही पाया है।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधी खेल संस्थान मनाली के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि पिपलू में पैरा ग्लाइडिंग के लिए स्थान का चयन होने के बाद टेक ऑफ साइट व लैंडिंग साइट की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद यहां पर पैरा ग्लाइडिंग संभव हो पाएगी।