हिन्दी दिवस का आयोजन एवं हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

हिन्दी दिवस का आयोजन एवं हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार केसौजन्य से 14 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी दिवस एवं पखवाड़े काआयोजन किया जा रहा है। जिला शिमला मे आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों काउद्देश्य सरकारी एवं मूल कामकाज मे राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता एवं उसकेउत्तरोतर प्रयोग मे गति लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। नेहरू युवा केंद्रशिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया की किसी भी राष्ट्र कीउन्नति उसकी उन्नत राष्ट्रभाषा पर निर्भर करती है । भाषा मनुष्य की पहचान हैऔर उसकी संस्कृति का एक वृहत हिस्सा है, भाषा विचारों के आदान प्रदान का एकसशक्त माध्यम है। हम जितनी सरलता से उन्नति के विभिन्न आयामों, चाहे वेऔद्योगिक हों, शैक्षणिक हो, आता विकास संबंधी किसी भी क्षेत्र से संबंधित होपर अपनी राष्ट्रभाषा मे अपने विचार व्यक्त कर सकते है इतनी सरलता से किसी औरभाषा में नहीं। पूरे राष्ट्र मे एक भाषा मे विचारों का आदान प्रदान का होनाहमारी उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है। राष्ट्रभाषा को देश मे उचित सम्मानएवं दर्जा मिले उसके लिए प्रयास करना हम सबका कर्तव्य है। इसी कड़ी मे आज 14सितंबर को नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा ग्राम समन्वय युवा मण्डल ओखरूतथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओखरू के संयुक्त तत्वाधान से हिन्दी दिवससमारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय केप्रधानाचार्य श्री पुष्पेंदर सिंह जी द्वारा की गयी। उन्होंने बताया की हमारीमातृभाषा हे ही हमारी पहचान है। हमे हमारी मातृभाषा को बोलने मे किसी भीप्रकार की झिझक अथवा शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए। इस कार्यक्रम मे विद्यालयतथा गाँव के तकरीबन 100 लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे हिन्दी भाषणप्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कारवाई
गयी। कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मेमुख्य सहयोग नेहरू युवा केंद्र शिमला के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नितेश ठाकुरका रहा। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी
मनीषा शर्मा ने दी ।