विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध में सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध में सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

राजनीतिक दल या उम्मीदवार का बैनर या झण्डा पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में लगाने पर प्रतिबंध

 ज़िला सोलन के 291 पोलिंग बूथ में बैब कास्टिंग होगी

53-सोलन (अ.जा) व 54-कसौली (अ.जा) के सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम तथा 50-अर्की के सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास ने ज़िला सोलन के उपायुक्त कार्यालय में विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध में सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में सामान्य पर्यवेक्षकों ने चुनाव को लेकर तैयारियों का जायज़ा लिया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने 12 नवम्बर, 2022 को प्रातः 05.00 बजे आरक्षित ई.वी.एम को आवंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 नवम्बर, 2022 तक सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न मतदान केन्द्रों में तैनात करने के निर्देश भी दिए।सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास ने कहा कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार का बैनर या झण्डा लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने सामान्य पर्यवेक्षकों को ज़िले में चुनाव को लेकर की जा रही पुलिस व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व अन्य तैयारियों के बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ज़िले के 291 पोलिंग बूथ में बैब कास्टिंग की जाएगी तथा लगभग 22 (108) एम्बुलेंस तैनात की जाएगी। उन्होंने बताया कि ज़िला सोलन में 263 गृह रक्षक है जिनकी तैनाती सफल व सुरक्षित मतदान के लिए की जाएगी और लगभग 143 गृह रक्षक बाहरी राज्य से बुलाए जा रहे है।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, सहायक आयुक्त-उपायुक्त संजय स्वरूप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अजय राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बद्दी) तथा अन्य नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।