क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश

शिमला, 17 जुलाई। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड के तहत जिला ऊना को 1000 एलपीएम क्षमता का प्लांट स्वीकृत किया है, जिससे अस्पताल में 144 बैड को हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।  डीआरडीओ के माध्यम से यह प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार भी मदद दे रही है।

राघव शर्मा ने कहा कि स्वास्थ विभाग जल्द से जल्द प्लांट को मंगवाने के लिए डीआरडीओ के साथ संवाद करे। इसके साथ ही अस्पताल में सभी बैड को ऑक्सीजन पाइपलाइन से जोड़े। उन्होंने 24 जुलाई तक ऑक्सीजन पाइपलाइन तथा ऑक्सीजन प्वाइंट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी कार्य योजना तैयार कर लें। डीसी ने कहा कि प्लांट के लिए अलग बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगना है, जिसे एक हफ्ते में लगाया जाए।

इस दौरान सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के साथ डिजीसैट भी लगाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए टैंडर कर दिया गया है। एक माह के भीतर डिजीसैट भी लग जाएगा।