हेलीकॉप्टर हादसे में बची सिर्फ एक जान, देश सलामती की मांग रहा दुआएं
December 9, 2021
कुन्नूर हेलीकाप्टर हादसे की भेंट चढ़े सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य जवानों की शहादत पर पूरा देश शोक मना रहा है। वही , कुन्नूर हादसे में केवल ग्रुप कैैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे हैं और उनका भी इलाज वैलिंगटन के अस्पताल में चल रहा है। वे फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
उनकी सलामती के लिए आज पूरा देश भगवान से दुआ कर रहा है। बता दें कि कैप्टन वरुण बेहद अनुभवी पायलट हैं। उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है। वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं।