बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, बरामद हुई दस बाइक

बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, बरामद हुई दस बाइक

October 13, 2021  ऊना
ऊना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को नंगल से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने शातिर चोर से दस बाइक बरामद की हैं। बता दें कि पुलिस की टीम ने एमपी कोठी के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को रोका और उसे बाइक के कागजात मांगे। चालक कुछ देर तो चुप रहा, जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने यह बाइक चोरी की है । इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई और उससे कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने जिला के अलग-अलग क्षेत्रो से तकरीबन 10 बाइक चोरी की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों की 10 बाइके बरामद की। उधर, डीएसपी रविंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ जारी है जल्द ही उसके अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।