मिट्टी में दबने से एक की मौत

मिट्टी में दबने से एक की मौत

शिमला, 20 अगस्त। करसोग उपमंडल के फिरनू नामक स्थान पर बीती रात एक पहाड़ के दड़क जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। करसोग से रामपुर जाने वाली सड़क पर फिरनू नामक स्थान पर रेत की खान में ये हादसा हुआ। ये लोग अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे और इसी दौरान पहाड़ी इन पर दड़क गई। जेसीबी की मदद से एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति को कुमारसेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए लाया गया है।

कार दुर्घटना में एक की मौत

किन्नौर जिला के उपमंडल के मलिंग टॉप के समीप एक कार के पहाड़ से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। ये हादसा आज सुबह साढ़े पांच बजे गहरी धुंध के कारण हुआ। ये कार स्पिति के हांगो से स्पिति के ही निदांग जा रही थी।