शोले फिल्म की तर्ज पर चंबा में भी प्रेमिका को पटाने के लिए वीरू बना एक युवक

शोले फिल्म की तर्ज पर चंबा में भी प्रेमिका को पटाने के लिए वीरू बना एक युवक

December 22, 2021 चंबा
प्रेमिका नहीं मानी तो युवक ने शोले फिल्म स्टाइल पर अपने मकान की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी दे डाली यह मामला चंबा जिला के चुवाडी क्षेत्र का है जहां प्रेमिका के न मानने पर युवक अपने क्वार्टर की छत पर चढ़ गया तथा कूदने की धमकी देने लगा बाद में बड़ी मान मन्नोवल कर पुलिस ने युवक को मनाया और छत से नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार भटियात  उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में यह मामला सामने आया जहां एक निजी बी.एड कॉलेज में नूरपुर के रहने वाला प्रशिक्षु क्वार्टर की छत पर चढ़ गया जब लोगों ने उसे समझाने बुझाने की कोशिश की तो वह नहीं माना अंततः पुलिस थाना चुवाडी को सूचित किया गया कुठेर क्षेत्र में हुए इस मामले में मौके पर जुटी पुलिस युवक को समझाने में लगी रही लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार ही नहीं हुआ मामला प्रेम प्रसंग का है तथा युवती भी बी.एड प्रशिक्षु है तथा भरमौर क्षेत्र  की बताई जा रही है इस बीच युवक की बात भी फोन के जरिए परिजनों से करवाई गई लेकिन वह फिर भी नहीं माना। बाद में पुलिस ने एंबुलेंस को भी बुलाया। उधर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने  युवक का रेस्क्यू कर लिया काफी देर तक मनाने के बाद युवक माना और अब उसका मेडिकल करवाया गया है तथा उसकी मानसिक हालत जांच की जा रही है। कुछ भी हो क्षेत्र के लोग चटकारे ले रहे हैं तथा इस घटना को लेकर रोमांचित हैं।