नवरात्रे शुरू होते ही नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की बहार

हिमाचल में उपचुनाव

मंडी से खुशाल और मुंशीराम ने भरे नामांकन

अर्की से संजय अवस्थी और फतेहपुर से सुशांत, सोमल, पठानिया और जीत कुमार ने भरे पर्चे

शिमला, 7 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनावों के लिए नवरात्रे शुरू होते ही नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की बहार आ गई है। आज मण्डी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने मण्डी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मण्डी संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मण्डी संसदीय सीट भाजपा के पास थी और आगे भी भाजपा के पास ही रहेगी। भाजपा प्रत्याशी ब्रिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने इस मौके पर टिकट के लिए भाजपा हाईकमान का आभार जताया और कहा कि वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर भाजपा ने रैली निकाली और सेरी मंच पर एक जनसभा का आयोजन भी किया। हिमाचल जनक्रांति पार्टी के उम्मीदवार मुंशी राम ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज डा. राजन सुशांत और अशोक सोमल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि भवानी सिंह पठानिया ने कांग्रेस और जीत कुमार ने कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह पंकज कुमार ने हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

अर्की विधानासभा क्षेंत्र से कांग्र्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने भी आज अपना नामांकन पत्र भरा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पार्टी विधायक व वरिष्ठ नेता धनीराम शांडिल भी इस दौरान मौजूद रहे। राठौर ने इस मौके पर कहा कि वह टिकट न मिलने से नाराज पार्टी नेताओं को मनाने का प्रयास करेंगे ताकि एकजुट होकर उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके। गौरतलब है कि समूची अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संजय अवस्थी को टिकट दिए जाने के विरोध में अपना त्यागपत्र दे दिया है। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह कल नामांकन दाखिल करेंगी। इन उपचुनावों के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवम्बर को मतगणना होगी। उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है।