हिमाचल में फिलहाल मॉनसून की दुश्वारियों से राहत नहीं

रात को बंद रहेगा मंडी से मनाली पंडोह होकर राष्ट्रीय राजमार्ग

शिमला, 1 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में भले ही बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा का जोर कुछ कम हुआ है लेकिन विभिन्न पनविद्युत परियोजनाओं और फोरलेन सड़कों के निर्माण के चलते खोखले हो चुके पहाड़ों का गिरना लगातार जारी है। ऐसे में राज्य की सभी प्रमुख सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है। परवाणु-शिमला और कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क पहाड़ से खिसक रही चट्टानों के कारण बार-बार अवरुद्ध हो रही हैं। मंडी से कुल्लू के बीच पिछले काफी समय से सड़क की फोरलेनिंग का काम अंधाधुंध तरीके से चल रहा है। ऐसे में इस सड़क पर इन दिनों सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है। क्योंकि पहाड़ लगातार दरक रहे हैं। इसे देखते हुए मंडी से पंडोह होकर कुल्लू की ओर जाने वाले वाहनों की रात के समय आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान मंडी से कुल्लू की ओर जाने वाले वाहन कटौला होकर ही जा सकेंगे। मंडी-कुल्लू सड़क पर मंडी से पंडोह और पंडोह से औट के बीच पहाड़ से चट्टानें गिरने और भूस्खलन के कारण सड़क बार-बार बाधित हो रही है और कई वाहन इसकी चपेट में आकर चकनाचूर हो चुके हैं। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ इस सड़क का दौरा करने के बाद इस पर रात के समय वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।