पराला मंडी में अब नहीं आएगी यातायात जाम की समस्या

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

पराला मंडी में अब नहीं आएगी यातायात जाम की समस्या

शिमला, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला जिले की पराला फल व सब्जी मंडी में सेब सीजन के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज विधायक बलबीर वर्मा द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पराला मंडी में यातायात को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब पिछले दो दिनों से यहां ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या नहीं रह गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीएम ठियोग ने पराला मंडी का दौरा कर मंडी के अध्यक्ष से बातचीत करने के बाद निर्देश दिए हैं कि कोई भी गाड़ी जो सेब लेकर आती है, वह चिह्नित स्थान पर ही पार्क होगी। मुख्यमंत्री ने मूल मामले के उत्तर में कहा कि 2 अगस्त को कुलदीप कुमार नामक बागवान की पराला में दिन का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। यह मौत ट्रैफिक जाम में फंसने और समय पर उपचार न मिलने के कारण हुई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना ही बताया गया है। हालांकि इस मामले में अभी फारेंसिक रिपोर्ट आना बाकी है।

इससे पूर्व, भाजपा सदस्य बलबीर वर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से शिमला जिले के पराला स्थित सब्जी मंडी में दिल का दौरा पड़ने के बाद ट्रैफिक जाम में फंसे बागवान की मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पराला मंडी में सेब सीजन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए और पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने छैला से पराला मंडी के बीच सड़क को चौड़ा करने की भी मांग की।