डेराबस्सी में नही मिली सीएम के हैलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति

डेराबस्सी में नही मिली सीएम के हैलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति

February 10, 2022  शिमला
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज डेराबस्सी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के प्रचार के लिए जा रहे हैं। लेकिन पंजाब की सरकार ने हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी ही नहीं दी है। बता दे कि भाजपा ने मोहाली जिला उपायुक्त कार्यालय में जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर लैंड करवाने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन डेराबस्सी में प्रशासन ने सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी है। इसके चलते अब जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे। दूसरी, तरफ मोहाली की जिला उपायुक्त ईशा कालिया ने बताया कि मंजूरी के लिए आवेदन आया था। जिस जगह पर हेलीकॉप्टर उतरना था, वहां बजरी के ढेर और पानी जमा था, इसके चलते वहां हेलीकाप्टर नहीं उतारा जा सकता था।